ग्लेशियर खिसकने से बंद हुआ मार्ग
पिथौरागढ़: जिले के मापांग के पास छिरकानी में ग्लेशियर खिसकने से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मुनस्यारी मिलम मार्ग बंद हो गया है। चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी और क्षेत्र से लगे हुए 13 गांवों के ग्रामीण मार्ग बंद होने से परेशान हो गये हैं।
ग्लेशियर के आने के बाद जोहार वैली के बिल्जू, बुर्फू, खिलांच, टोला, गनघर, पांछू, मापा, मर्ताेली, लास्पा, ल्वां, सुमतू, रिलकोट और रालम गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने से सबसे अधिक भेड़ पालकों को दिक्कतें हो रहीं हैं।
लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र मार्ग को खोलने की मांग की है। वही बीआरओ ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। लेकिन बड़ी मात्रा में बर्फ आने के कारण उसे हटाने में परेशानी आ रही है।
बता दें कि पिछले साल अ्रप्रैल के अंतिम सप्ताह में भी छिकरानी में ग्लेशियर खिसक कर गोरी नदी तक पुहंच चुका था। जिस कारण से मिलम जाने वाला मार्ग बंद हो गया था। जिस कारण से उच्च हिमालयी गांवों में रहने वाले 250 परिवार प्रभावित हुए थे।