घर की छत पर काम कर रहा था व्यक्ति, तभी आ गया हाईटेंशन लाइन की चपेट में
हल्द्वानी। लालकुआं के घोड़ानाला क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। घर की छत पर काम कर रहा एक व्यक्ति हाईअेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे वह गभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए एसटीएच लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घोड़ानाला में रहने वाले हयात सिंह कठायत अपने घर की छत में काम कर रहे थे। इसी दौरान वह घर की छत से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें लेकर डा. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्अमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।