शादी के सवाल पर मुस्कुराए राहुल गांधी, बोले- जल्द करनी पड़ेगी
रायबरेली:कांग्रेस नेता और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के रायबरेली में प्रचार किया. रायबरेली में राहुल के साथ उनकी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद रहीं. प्रचार के दौरान राहुल गांधी से जनता ने उनकी शादी के बारे में सवाल किया. कांग्रेस नेता से यूपी के रायबरेली में सार्वजनिक सभा के दौरान जब लोगों ने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने क्या जवाब दिया, ये आप भी नीचे दी वीडियो में सुनिए. राहुल के पहले सवाल साफ सुनाई नहीं दिया. फिर जब उनकी समझ में आया तो वो मुस्कुाए और कहा कि ‘अब जल्द ही करेनी पड़ेगी’
कांग्रेस ने 3 मई को राहुल को रायबरेली से और वफादार केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया, जिससे प्रियंका के साथ-साथ वाड्रा को भी चुनावी मुकाबले से बाहर रखा गया. शर्मा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल को हराया था.
2004 से अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व
राहुल 2004 से अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वह 2019 तक इस निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य बने रहे उनके पिता और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी भी 1981 से अपनी मृत्यु तक निचले सदन में अमेठी के निर्वाचित सदस्य थे.