पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी
देहरादून। देहरादून पुलिस ने नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल 8मई को पीड़ित ने कोतवाली डोईवाला पर एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया था कि प्रवीन उर्फ बेलपुरी पुत्र विन्देश्वर साहनी (उम्र 20 वर्ष, निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून) ने उनके घर मे घुसकर उनकी 17 वर्षीय पुत्री के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये।
जिसके बाद मामले की गंभीरत को देखते हुए थाना डोईवाला की पुलिस ने स्थानीय सूत्रो की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की जिसके बाद आज 24 मई शुक्रवार को पुलिस ने मणिमाई मन्दिर के पास लच्छीवाला, डोईवाला से आरोपी प्रवीन उर्फ बेलपुरी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि आरोपी पुलिस ने बचने के लिए देहरादून से फरार होकर कही और भागने की फिराक मे था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।