सरकार को जल्द से जल्द बीस गांव की भूमि की समस्या का निस्तारण करना चाहिएःनारायण पाल
बाजपुर:बीस गांव की 5838 एकड़ भूमि के अधिकारों की मांग को लेकर आक्रोशित किसान नौ माह से लगातार आंदोलन कर रहे हैं । लेकिन सरकार ने अभी तक को हल नहीं निकाला। जिस पर पूर्व विधायक नारायण पाल ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि 70 वर्षों से जो किसान इस भूमि पर काबिज है उनके साथ ऐसा किया जा रहा है जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से बीस गांव की भूमि का निस्तारण करना चाहिए यह किसानों की गंभीर समस्या है । किसानों द्वारा आज भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस मौके पर उदयवीर सिंह,मंगत सिंह,विचित्र सिंह,सिकंदर सिंह आदि मौजूद थे।