आतिशी को कोर्ट ने इस मामले में जारी किया समन, 29 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब अरविंद केजरीवाल के बाद ‘आप’ मंत्री आतिशी की मुसीबत बढ़ गई है. दरअसल, दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी को समन भेजा है और उन्हें 29 जून को कोर्ट के समक्ष पेश होना को कहा है. आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है?
बता दें हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. आतिशी ने कहा था कि उन्हें अपने राजनीतिक करियर को बचाने के लिए भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था और अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.
इसी को लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उन पर मानहानि का केस किया था. अब कोर्ट ने इस केस को स्वीकर कर लिया है और आतिशी को समन जारी कर 29 जून को कोर्ट में पेश होने हो कहा है.