धर्म

गणेश नामावली का रोजाना जाप करने से घर आती है सुख-समृद्धि, दूर होती है बाधा

हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है। किसी भी पूजा, अनुष्ठान या शुभ काम को शुरू करने से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा करने का विधान है। श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने से हर विघ्न दूर होता है और हर काम बिना किसी रुकावट या बाधा के पूरा होता है।

वहीं धार्मिक ग्रंथों में भगवान गणेश के 12 नामों का वर्णन मिलता है। इन नामों का जाप करने से व्यक्ति को बुद्धि, धन, विद्या, संतान और मोक्ष की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं भगवान गणेश नामावली का पाठ करने से क्या लाभ होता है।

भगवान गणेश की नामावली

ॐ सुमुखाय नम:

ॐ एकदंताय नम:

ॐ कपिलाय नम:

ॐ गजकर्णाय नम:

ॐ लंबोदराय नम:

ॐ विकटाय नम:

ॐ विघ्ननाशाय नम:

ॐ विनायकाय नम:

ॐ धूम्रकेतवे नम:

ॐ गणाध्यक्षाय नम:

ॐ भालचंद्राय नम:

ॐ गजाननाय नम:

भगवान श्री गणेश के 12 नामों के जाप के लाभ

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भगवान गणेश के 12 नामों का रोजाना जाप करने से व्यक्ति को उसके हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है और कार्य बिना किसी बाधा के पूरा होगा।

जो भी व्यक्ति भगवान गणेश के 12 नामों का रोजाना जाप करता है, उसको कुशल और तीव्र बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद मिलता है।

इन नामों का रोजाना जाप करने से याद रखने की क्षमता बढ़ती है और मानसिक तनाव कम होता है।

भगवान गणेश के इन 12 नामों का रोजाना जाप करने से व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है।

भगवान गणेश के इन 12 नामों का जाप करने से घर से दरिद्रता दूर होती है और धन के भंडार बने रहते हैं।

भगवान गणेश के नामों का जाप करने से संतान प्राप्ति में आने वाली बाधा दूर होती है और जातक को संतान सुख प्राप्त होता है।

भगवान गणेश के नामों का जाप करने से संतान का भाग्य खुलता है और उसका भविष्य भी उज्जवल होता है।

भगवान गणेश के इन नामों का जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जातक को भगवान के चरणों में स्थान मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *