वन विभाग में बम्पर प्रमोशन। देखें लिस्ट…
प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखण्ड, देहरादून के वनादेश सं० 148/1-13 एच०आर०डी० दिनांक 28-06-2024 से पात्रता में शिथिलीकरण अनुनन्य कराये जाने के पश्चात इस कार्यालय के पत्रांक 821/1-12 दिनांक 09-11-2023 से गठित पदोन्नति समिति की प्रधान सहाक के वर्तमान में उपलब्ध रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु पत्रांक 2689/1-12 दिनांक 26.06.2024 से दिनांक 28.06.2024 को बैठक आहुत की गयी। पदोन्नति समिति की संस्तुति के आधार पर निम्नलिखित वरिष्ठ सहायकों वेतनमान क० 29200-92300 लेविल-5 को प्रधान सहायक वेतनमान 35,400-1,12,400 लेविल के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नत किया जाता है।
- कार्मिक पदोन्नति पद पर योगदान वर्तमान तैनाती कार्यालय में ही देगें। संबंधित कार्मिकों के तैनाती आदेश प्राथमिकता के आधार पर पृथक से जारी किये जायेगे।
- पदोन्नत कार्मिक द्वारा यदि पदोन्नति का परित्याग किया जाता है तो कार्मिक के विरुद्ध उत्तराखण्ड राज्यधीन सेवाओं में पदोन्नति का परित्याग (Forgo) नियमावली, 2020 के तहत कार्यवाही की जायगी।
- संबंधित कर्मचारी अपनी पदोन्नति आदेश प्रभावी होने की तिथि से 01 (एक) सप्ताह के अन्तर्गत अपनी पदोन्नति पर योगदान देना सुनिश्चित करें, यदि निर्धारित तिथि तक पदोन्नति / तैनाती स्थल पर योगदान नही दिया जाता है तो संबंधित कार्मिक का पदोन्नति आदेश स्वतः निरस्त समझा जाएगा तथा कनिष्ठ कार्मिक की पदोन्नति कर दी जायेगी।
- कार्मिक द्वारा पदोन्नति स्वीकार नहीं की जा रही हो तो कार्मिक से लिखित रूप में इस आशय का पत्र प्राप्त कर तत्काल इस कार्यालय को प्रेषित करें।
- कार्मिक की पदोन्नति/तैनाती स्थल पर योगदान करने संबंधी सूचना इस कार्यालय को कार्मिक के अवमुक्त / योगदान के तत्काल पश्चात अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाये।