मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने विपक्ष को दी चेतावनी, कहा- आग में घी डालने की कोशिश न करें’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में मणिपुर हिंसा पर बयान दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी चेताया कि आग में घी डालने की कोशिश न करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
उन्होंने सभी से राजनीति से ऊपर उठकर वहां की स्थिति को सामान्य बनाने में सहयोग की अपील की और साथ ही आग में घी डालने वालों को आगाह भी किया कि वे ऐसी हरकतें बंद करें.
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मणिपुर की स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. वहां जो कुछ भी घटनाएं घटी हैं, उनमें 11,000 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज की गई है. मणिपुर छोटा सा राज्य है फिर भी 11,000 प्राथमिकी, वहां 500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इस बात को भी हमें स्वीकार करना होगा कि मणिपुर में हिंसा की घटनाएं लगातार कम होती जा रही हैं. इसका मतलब शांति की आशा रखना. शांति पर भरोसा करना संभव हो रहा है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मणिपुर के अधिकतर हिस्सों में आम दिनों की तरह स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और दूसरे संस्थान खुल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जैसे देश के अन्य भागों में परीक्षाएं हुईं, वैसे ही मणिपुर में भी परीक्षाएं हुईं और बच्चों ने अपनी विकास यात्रा जारी रखी है. केंद्र और राज्य सरकार सभी से बातचीत करके शांति की खातिर सौहार्दपूर्ण रास्ता खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. छोटी-छोटी इकाइयों को जोड़कर ताने-बाने को बनाना एक बहुत बड़ा काम है और यह शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.
उन्होंने कहा, ‘साल 1993 में मणिपुर में ऐसे ही, घटनाओं का क्रम चला था और इतना तीव्र और व्यापक चला था. वह पांच साल लगातार चला था. यह सारा इतिहास समझकर, हमें बहुत समझदारी पूर्वक स्थितियों को ठीक करने का प्रयास करना है. जो भी इसमें सहयोग देना चाहता है, हम सभी का सहयोग भी लेना चाहते हैं. हम सामान्य स्थिति को बरकरार रखने और शांति लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘जो भी तत्व मणिपुर की आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं मैं उन्हें आगाह करता हूं कि यह हरकतें बंद करें. एक समय आएगा जब मणिपुर ही उनको खारिज करेगा.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग मणिपुर का इतिहास जानते हैं, उनको पता है कि वहां सामाजिक संघर्ष का एक लंबा इतिहास रहा है और उस संघर्ष की मानसिकता की जड़ें बहुत गहरी हैं. उन्होंने कहा, ‘इसको कोई नकार नहीं सकता है.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय मणिपुर में बाढ़ का भी संकट है और केंद्र सरकार, राज्य सरकार के साथ मिलकर पूरा सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा, ‘आज ही एनडीआरएफ के दो दल वहां पहुंचे हैं. केंद्र व राज्य मिलकर इसकी भी चिंता कर रहे है.’