जालंधर पश्चिम सीट पर आप के मोहिंदर भगत जीते तो देहरा विधानसभा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने मारी बाजी
नई दिल्ली। पंजाब के जालंधर पश्चिम निर्वाचन में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है. नतीजे शनिवार (13 जुलाई) घोषित कर दिए गए हैं. पंजाब के जालंधर पश्चिम निर्वाचन में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है. नतीजे शनिवार (13 जुलाई) घोषित कर दिए गए हैं. 64 साल भगत ने 37,325 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें भारतीय जनता पार्टी की शीतल अंगुराल और कांग्रेस पार्टी की सुरिंदर कौर के खिलाफ मैदान में उतारा गया था.
तो वहीं दूसरी तरफ देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की कमलेश ठाकुर ने बीजेपी के प्रत्याशी होशियार सिंह को हराकर जीत का परचम लहराया है. देहरा (Dehra) सीट पर कमलेश ठाकुर को 32737 वोट हासिल हुए हैं वहीं होशियार सिंह को 23338 वोट मिले.
देहरा से चुनाव जीतने के बाद कमलेश ठाकुर हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस की दूसरी महिला विधायक बन गई है. इस जीत को एतिहासिक इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद हिमाचल में पहली बार होगा कि दोनों पति-पत्नी दोनों सदन में एक साथ जाएंगे. कमलेश ठाकुर के अलावा हिमाचल में कांग्रेस की दूसरी महिला विधायक लाहौल स्पीति की अनुराधा राणा हैं. कमलेश ठाकुर के बाद राज्य में अब महिला विधायकों की संख्या तीन हो गई है.
देहरा से अपनी जीत के बाद कमलेश ठाकुर ने जनता को आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी देहरा की जनता का आभार प्रकट किया. इसी के साथ कमला ठाकुर ने देहरा की जनता से कहा कि कुछ सालों में देहरा का विकास थम गया था लेकिन अब देहरा का विकास तेजी से होगा. वहीं सीएम सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में धर्मपत्नी को जीत दिलवाकर अपना कद को ऊंचा कर लिया है.