उत्तराखंडहरिद्वार 

कांवड़ियों के लिए पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान

हरिद्वार। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। शिव भक्तों के लिए कावंड रूट सहित गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है ताकि कावड़ यात्रा में कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशान न हो।
प्रशासन की ओर से मेले के लिए 14 सुपर जोन, 36 जोन के साथ ही 130 सेक्टर बनाए गए है। इसके अलावा 13 पार्किंग बनाई गई है, जिनकी क्षमता 50 हजार रहेगी। मेला क्षेत्र में 334 सीसीटीवी से निगरानी की जाएगीए जो लगातार पुलिस की नजर में रहेंगे।

वेस्ट यूपी समेत दिल्लीमुर से आने वाले भारी वाहन मंगलौर, नगला इमरती, सर्विस लेन, लढौरा, लक्सर, एसएम तिराहा होकर बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क होंगे, यहां से आने वाले हल्के वाहन फलौदा, पुरकाजी बॉर्डर, तुगलकपुर, लक्सर, एसएम तिराहा होते हुए बैरागी कैंप पहुंचेंगे।
यातयात का अधिक दबाव होने पर हल्के वाहन रामपुर तिराहा, गांगलहेड़ी, छुटमलपुर,मंडावर,अब्दुल कलाम चौक, नगला इमरती, लक्सर, एसएम तिराहा होते हुए आएंगे। इसी तरह दिल्ली से देहरादून ऋषिकेश जाने वाले वाहन, रामपुर तिराहा, देवबंद, छुटमलपुर होकर जाएंगे।

इसके अलावा बिजौली, भगवानपुर, बिहारीगढ़ होते हुए पहुंचेंगे। यमुनानगर-सहारनपुर से आने वाले वाहन भगवानपुर, बिजौली, नगला इमरती,लक्सर, एसएम तिराहा होते हुए बैरागी कैंप पहुंचेंगे। -नजीबाबाद से आने वाले वाहन -चिड़ियापुर, 4.2 किलोमीटर, गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग में पार्क होंगे। देहरादून ऋषिकेश से आने वाले वाहन नेपाली फार्म, सप्तऋषि तिराहा से होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पहुंचेंगे।

मुरादाबाद-
भारी वाहन (सामान्य दिन) मुरादाबाद, काशीपुर, नैनीताल से सिडकुल आने वाले आने वाले भारी वाहन धामपुर, नटहौर, बिजनौर, मीरापुर, जानसठ, मुजफ्फरनगर, देवबंद, गांगलहेड़ी, मंडावर होते हुए सिडकुल समेत अन्य स्थान पर पहुंचेंगे, इसी मार्ग से वापसी होगी।

भीड़ का दबाव अधिक होने पर दिल्ली, मेरठ से आने वाले भारी वाहन को नारसन और देवबंद तिराहे पर रोका जाएगा। रुड़की की ओर से आ रहे भारी वाहन कोर कालेज और ख्याति ढाबा बहादराबाद के पास ट्रक लेन पर रोका जाएगा।

लक्सर की ओर से आने वाले वाहन को फेरुपुर चौकी के पास सरकारी इंटर कालेज के मैदान में पार्क कराया जाएगा। मुरादाबाद, नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहन चिड़ियापुर और कांगड़ी पार्किंग में रोके जाएंगे। देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहन लालतप्पड़ पर रोके जाएंगे। हरियाणा-सहारनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन मंडावर चौकी के पीछे सर्विस लेन से आगे नहीं आ सकेंगे।

इस बार 12 पैरामिलिट्री कंपनी                                                                      हरिद्वार में पहली बार 12 पैरामिलिट्री कंपनी तैनात की जा रही हैए पिछली बार सात ही पैरामिलिट्री कंपनी मेले में आई थी। इसके अलावा पीएसी और आइआरबी की 15 कंपनी तैनात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *