माता वैष्णो देवी के भक्तों को 6 साल तक मुफ्त होगी ये सेवा
त्रिकुटा पहाडों पर माता रानी वैष्णो देवी स्थित हैं। मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने वाले लाखों भक्तों के लिए खुशखबरी है कि आने वाले 6 सालों तक हर एक गुरुवार को मुफ्त में भोजन कराया जाएगा। मुफ्त लंगर की सेवा के लिए हिमाचल के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाज सेवी डॉ. महिद्न शर्मा ने माता वैष्णो देवी बोर्ड कटरा को 1 करोड़ एक लाख रुपये की धन राशि दान में दी है।
18 जुलाई 2024 से लेकर 3 अक्टूबर 2030 तक मिलेगा मुफ्त भोजन
हिमाचल के प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. महिद्न शर्मा ने यह धन राशि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशुल गर्ग को कटरा में एक करोड़ एक लाख रुपये का पंजाब नेशनल बैंक ड्राफ्ट में भेंट की है। इस धन राशि को भेट करने के दौरान उनका बेटा ध्रुव शर्मा और कंपनी के सी.ई ओ अमित झा मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, महिद्न शर्मा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को 18 जुलाई 2024 से लेकर 3 अक्टूबर 2030 तक आमने वाले जितने भी गुरुवार है उस दिन श्रद्धालुओं को तारकोटे में लंगर सुविधा प्रदान करने के लिए 31000 रुपए प्रति लंगर की धन राशि दान की है।