तुलसी के पौधे में इन चीजों को चढ़ाने में प्राप्त होती है मां लक्ष्मी की कृपा, जीवन में आएंगी खुशियां
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है। जिस भी घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां पर मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है। ऐसे में अगर आप तुलसी के पौधे में कुछ चीजें अर्पित करते हैं, तो आपको अपने जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
ऐसे में अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुलसी में किन चीजों को अर्पित करने से आप मां लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद पा सकते हैं।
जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति
बता दें कि तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर महीने की पंचमी तिथि को तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करने से जातक के जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
दांपत्य जीवन में आएंगी खुशियां
तुलसी के पौधे पर सुहाग का सामान जैसे- चूड़ियां, लाल चुनरी, बिंदी आदि श्रृंगार का सामान अर्पित करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं तुलसी के पौधे में श्रृंगार का सामान अर्पित करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
रोजाना करें यह काम
तुलसी मां की कृपा पाने के लिए रोजाना तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही रोजाना शाम को घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए। इस उपाय को करने में जातक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती है। ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे में एकादशी और रविवार के दिन जल अर्पित नहीं करना चाहिए।
इस दिन डालें कच्चा दूध
मान्यता के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से जातक को मां लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस उपाय को करने से घर से दरिद्रता का नाश होता है।