अंडरग्राउंड पार्किंग के विरोध में प्राधिकरण सचिव से मिले ठुकराल
रुद्रपुर : पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने गांधी पार्क में अंडरग्राउंड पार्किग बनाने के विरोध में जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने सचिव को ज्ञापन देकर शहर में विभिन्न विभागों की खाली सरकारी भूमि पर अंडरग्राउंड पार्किंग व मार्केटिंग कॉम्प्लैक्स का निर्माण कराने की मांग की। सोमवार को पूर्व विधायक ठुकराल कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां एसडीएम व प्राधिकरण के सचिव उपाध्याय से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। ठुकराल ने कहा कि सिब्बल सिनेमा के सामने खाली सरकारी भूखंड, सिचाई विभाग की खाली भूमि या काशीपुर रोड पर सीरगोटिया बस्ती के पास ट्रेनिंग सेंटर रोड पर खाली भूखंड पर अंडरग्राउंड पार्किंग व मार्केटिंग काॅम्प्लैक्स का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क के मैदान में होने वाले दशहरा मेला, राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक कार्यक्रमों को देखते हुए वहां अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण न करें।