देहरादून

अंश निर्धारण वाली खतौनी देने की तैयारी शुरू

देहरादून : राजस्व विभाग आने वाले समय में अंश निर्धारण वाली खतौनी देने की तैयारी कर रहा है। इसमें खतौनी में खाताधारक का नाम के साथ उसके भूमि के अंश का विवरण भी दर्ज होगा। राजस्व विभाग से जो खतौनी प्राप्त होती है, उसमें खाताधारक और सह खातेधारक का नाम दर्ज होता है, लेकिन किसके पास कितनी भूमि है, उसको लेकर कई बार स्पष्टता नहीं होती है।इसके साथ ही खातेधारक व सहखातेधारक ने कितनी भूमि अपने खाते से बेच चुका है, यह भी पता नहीं चलता है। इसके लिए पटवारी की मदद लेनी पड़ती है। ऐसे में अब राजस्व विभाग खतौनी के साथ खातेधारक और सहखातेधारक के नाम पर कुल कितनी भूमि है, वह अंश निर्धारण वाली खतौनी (कृषि भूमि) देने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में खातेधारक के पास भूमि को लेकर स्पष्टता रहेगी। साथ ही अगर कोई व्यक्ति भूमि खरीद रहा है तो उसे भी यह पता होगा कि बेचने वाले के पास कुल कितनी भूमि है। वह खतौनी देखकर समझ सकेगा। ऐसे में कई विवादों से बचा भी जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *