छात्र-छात्राओं को मिलेगी जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग
अल्मोड़ा: एसएसजे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अब निशुल्क जेईई और नीट परीक्षा की तैयार करने का मौका मिल सकेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट की पहल पर सुपर 30 संस्थान चयनित छात्र-छात्राओं को इन परीक्षाओं की तैयारी कराएगा। सोमवार को संस्थान के निदेशक आशीष मोहन गुप्ता ने विवि के कुलपति प्रो. बिष्ट से भेंट कर छात्र-छात्राओं से बात की। उन्होंने कहा कि चयनित छात्र-छात्राओं को संस्थान में निशुल्क कोचिंग, भोजन, आवास और अध्ययन सामग्री की सुविधा मिलेगी। कुलपति प्रो. बिष्ट ने संस्थान के निदेशक का आभार जताते हुए कहा कि विवि के मेधावियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए सुनहरा अवसर मिला है। गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके बाद परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को संस्थान कोचिंग देगा