नगर आयुक्त ने वृंदावन की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
मथुरा(सतीश मुखिया)-नगर निगम मथुरा वृंदावन के नए नगर आयुक्त श्री जग प्रवेश ने वृंदावन नगर की सफाई व्यवस्था को जांचा परखा। नगर आयुक्त ने अचानक दौरा करके वृन्दावन नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया ।इस दौरान उनके द्वारा विद्यापीठ चौराहे से लेकर श्री बांकेबिहारी जी मंदिर तक पैदल निरीक्षण किया गया और इस निरीक्षण के दौरान सफाई व्यस्था संतोषजनक न पाये जाने के कारण बिहारीपुरा में सफाई का कार्य कर रही संस्था मै. बी:वी:जी इण्डिया लिमिटेड को सफाई व्यवस्था सुदृढ किये जाने के लिए मौके पर ही दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
इसके बाद उन्होंने प्रेम मंदिर से लेकर छटीकरा तक मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया और इस निरीक्षण के दौरान उक्त मार्ग पर सफाई का कार्य कर रही संस्था मै. किंग सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भी सफाई कार्य में सुधार लाये जाने के लिए निर्देश दिये गये। उन्होंने उक्त दोनो संस्था को कड़े निर्देश देते हुए कि साफ सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृन्दावन नगर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है उनको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं होना चाहिए।इस के लिए साफ सफाई के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत न होने पाये। उनके साथ इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा जोनल सेनेटरी आफीसर, मुख्य सफाई निरीक्षक व समस्त निरीक्षकों को प्रातःकाल से ही स्थल पर स्वयं खड़े रहकर सफाई का कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान उनके साथ सीपी पाठक, अपर नगर आयुक्त, महेश चन्द, जोनल सेनेटरी आदि लोग उपस्थित रहे।