शपथ ग्रहण समारोह से पहले लालकृष्ण आडवाणी से नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, लिया आशीर्वाद
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) को बहुमत मिलने के बाद, अब नई सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं. तैयारियों के बीच, भाजपा की नेतृत्व वाली NDA लगातार दिल्ली में बैठकें कर रहा है. इसी सिलसिले में आज (7 जून) को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. मीटिंग खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मिलने. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आडवाणी से अपने तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद लिया.
भारत रत्न और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने गए.
जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर दर्ज था.