चकरपुर व मुड़िया पिस्तौर देहात को नगर पालिका में सम्मिलित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
बाजपुर: ग्रामसभा चकरपुर व मुंडिया पिस्तौर देहात को नगर पालिका बाजपुर क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित किये जाने की माँग को लेकर क्षेत्रवासियों ने नामित सभासद विमल शर्मा व भाजपा मण्डल महामंत्री आशीष ठाकुर की अगुवाई में जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके पेशकार पवन सिंह को सौंपा।
इस मौके पर चकरपुर ग्राम प्रधान मुनेश देवी, रमेश पाल, एडवोकेट रतन काम्बोज,एडवोकेट सूरज शर्मा, मनीष खन्ना, पुष्पेन्द्र कुमार, अजय ठाकुर, शिवकुमार, संजय सागर, संजीव कुमार, रामचन्द्र प्रजापति, मंजीत कुमार, अनिकेत मैनी,नितिन कुमार आदि थे।