बाजपुर में ताली फार्म में चल रहे अवैध कैसिनों से जुआ खेलते हुए 12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाजपुरः पुलिस ने ताली फार्म से गुरमुख सिंह के आवास पर चल रहे अवैध कैसिनों से जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
सीओ अन्नराम आर्य ने बताया कि पुलिस एंव एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ताली फार्म में देर रात चल रहे अवैध कैसिनों की सूचना मिली जिसमें पुलिस ने छापेमारी कार्यवाही करते हुए 12 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। जिसमें बाजपुर,काशीपुर,रूद्रपुर एंव स्वार जनपद रामपुर आदि क्षेत्रों से लोग जुआ खेलने आते है। जिनके पास से 5,93,670 रूपये की नकद धनराशि मिली साथ ही 12 हजार कैसिनों क्वाइन मिले एंव ताश की गड़डी भी मिली है। उक्त लोगों के विरूद्ध 3/4 जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण-
1.चरन सदवानी पुत्र जेठामल
2.इमरान खान पुत्र करीम खान
3.अली हसन उर्फ सेठ पुत्र इब्ने हसन
4.फैज खान पुत्र नवाब खान
5.अंकुर कुमार अग्रवाल पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल
6.दिलीप कुमार पुत्र नन्दलाल
7.इकरार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन
8.हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी पुत्र कृपाल सिंह
9.मनीष कक्कड़ पुत्र किशन लाल
10.फिरासत अली पुत्र बाबू साह
11. संजय कुमार पुत्र हरपाल सिंह
12.गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्खन लाल