उद्योग जगत

स्टार्टअप सिड्स फार्म ने डेयरी कारोबार बढ़ाने के लिए एक करोड़ डॉलर जुटाए

नयी दिल्ली । डेयरी स्टार्टअप सिड्स फार्म ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए निवेशकों से एक करोड़ डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। वित्तपोषण दौर की अगुवाई ओमनिवोर और नरोत्तम सेखसरिया फैमिली ऑफिस (एनएसएफओ) ने की। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘सिड्स फार्म ने उच्च गुणवत्ता वाले डेयरी उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाकर हैदराबाद और बेंगलुरु में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित करने के लिए इस कोष का उपयोग करने की योजना बनाई है।’’

यह विभिन्न कार्यों में शीर्ष प्रतिभाओं को आकर्षित करने और उन्हें बनाए रखने के लिए एक मजबूत टीम बनाने को भी कोष का उपयोग करेगी। वर्ष 2016 में स्थापित, सिड्स फार्म हैदराबाद स्थित डेयरी ब्रांड है, जो दो शहरों में 25,000 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। इसके संस्थापक किशोर इंदुकुरी आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं। इंदुकुरी ने कहा, ‘‘यह निवेश हमारे विकास पथ को गति देने में सहायक होगा और हमें हैदराबाद और बेंगलुरु में बड़ी संख्या में लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा दृढ़ विश्वास है कि इन दो बाजारों में हर दिन हमारे पास 1,00,000 से अधिक परिवारों की सेवा करने का अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *