योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी टीचरों की डिजिटल हाजिरी पर लगाई रोक
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गवर्नमेंट टीचरों के डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी है. यूपी सरकार के ये बड़ा फैसला मंगलवार को आया है, डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षक संगठन की ओर से लगातार किए जा रहे विरोध को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग को इस फैसले पर दो महीने के लिए रोक लगा दी गई. सरकार की ओर से डिजिटल अटेंडेंस को शैक्षणिक गुणवत्ता से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन शिक्षण संगठन सरकार के इस फैसले से नाराज था. अब इस मामले को लेकर जारी विवाद का हल निकालने के लिए डिजिटल हाजिरी पर दो महीने के लिए रोक लगाई गई है. मंगलवार को इस मुद्दे पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें डिजिटल हाजिरी पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.